Weekly summer special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा साप्‍ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

Weekly summer special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम तथा मुंबई सेंट्रल-बनारस के बीच साप्‍ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 20 अप्रैल:
Weekly summer special trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस- गांधीधाम तथा मुंबई सेंट्रल-बनारस के बीच विशेष कराये पर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1. ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अप्रैल, 2022 से 16 जून 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अप्रैल, 2022 से 16 जून 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, समाखियाली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे। सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कोचों की बुकिंग यूटीएस के द्वारा होगी तथा इसमें अनारक्षित सुपरफास्‍ट मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनों को निर्धारित शुल्‍क लगेगा।

2. ट्रेन नंबर 09183/09184 मुंबई सेंट्रल बनारस साप्ताहिक स्‍पेशल [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्‍पेशल मुंबई सेंट्रल से प्रत्‍येक बुधवार को 22.50 बजे प्रस्‍थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक चलेगी। ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्‍थान करेगी और 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 29 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा जं., आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली जं., अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई जं. और भदोही स्‍टेशनों पर ठहरेगी। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित होगी तथा इसमें एसी फर्स्‍ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्‍लीपर क्‍लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09415, 09416 एवं 09183 की बुकिंग 22 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश द्वारा अहमदाबाद स्टेशन का निरीक्षण

Hindi banner 02