Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station 2

Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश द्वारा अहमदाबाद स्टेशन का निरीक्षण

Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station: NID द्वारा रेलवे स्टेशन और ट्रॉलियों को बेहतरीन रूप देने के लिए बनाए गए प्रेजेंटेशन का मुआयना किया

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 20 अप्रैल
: Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station: पश्चिम रेलवे के दाहोद वर्कशॉप में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने अहमदाबाद स्टेशन के ऐतिहासिक धरोहर मीनार को संजोकर रखते हुए पुनर्विकास पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही NID द्वारा रेलवे स्टेशन और ट्रॉलियों को बेहतरीन रूप देने के लिए बनाए गए प्रेजेंटेशन का मुआयना किया।

Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station

यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से दाहोद कार्यक्रम में शिरकत करने आए रेलमंत्री एवं रेल राज्यमंत्री द्वारा स्टेशन का निरीक्षण, यात्रियों से चर्चा तथा स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेल अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। (Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station) एवं बताया की ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के अंतर्गत भारत में स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों और क्राफ्ट की बिक्री को प्रोत्साहित किया जा सकता है।   

Railway Minister Ashwini Vaishnav inspected Ahmedabad station

इस अवसर पर रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री, अध्यक्ष रेलवे  बोर्ड- वी के त्रिपाठी, महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे- अनिल कुमार लाहोटी, मुख्यालय से आये प्रधान मुख्य  अधिकारीगण, मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद तरुण जैन सहित एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत निरीक्षण यान से अहमदाबाद स्टेशन से दाहोद के लिए रवाना हुए।

क्या आपने यह पढ़ाConversation on the move: मध्य रेल ने डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस में ‘कन्वर्सेशन ऑन द मूव’ की शुरुआत की

Hindi banner 02