Unreserved and reserved festival special trains: मुंबई/पुणे और दानापुर के बीच अतिरिक्त अनारक्षित एवं आरक्षित त्यौहार विशेष गाड़ियाँ

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 25 अक्टूबर:
Unreserved and reserved festival special trains: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल मुंबई/पुणे और दानापुर के बीच 4 आरक्षित और 6 अनारक्षित त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगा।

मुंबई-दानापुर अनारक्षित त्यौहार विशेष (4 सेवाएं)

  • 01411 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 26.10.2022 और दिनांक 29.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01412 अनारक्षित सुपरफास्ट विशेष दिनांक 27.10.2022 एवं दिनांक 30.10.2022 को 19.55 बजे दानापुर से प्रस्थान कर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा.
संरचना: दो सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन सहित 18 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे।

पुणे-दानापुर अनारक्षित त्यौहार विशेष (2 सेवाएं)

  • 01415 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 28.10.2022 को पुणे से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • 01416 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 29.10.2022 को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा.
संरचना: दो सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन सहित 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे।

पुणे-दानापुर त्यौहार विशेष (4 सेवाएं)

  • 01417 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 29.10.2022 और दिनांक 1.11.2022 को पुणे से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • 01418 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.10.2022 और दिनांक 2.11.2022 को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा.
संरचना: तीन एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टीयर, 5 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जिनमें एक लगेज कम गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

आरक्षण: 01417 सुपरफास्ट उत्सव विशेष के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 26.10.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें:Passengers of okha-nathdwara express: ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस के यात्रियों को ओखा से हापा तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था, पढ़ें…

Hindi banner 02