Passengers of okha-nathdwara express: ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस के यात्रियों को ओखा से हापा तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था, पढ़ें…

Passengers of okha-nathdwara express: 26 अक्टूबर की ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस के यात्रियों को ओखा से हापा तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

राजकोट, 25 अक्टूबरः Passengers of okha-nathdwara express: रेल प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर को ओखा से चलनेवाली ट्रेन नंबर 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस में ओखा से हापा के बीच के स्टेशनों से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को एक विशेष ट्रेन द्वारा हापा पहुंचाया जाएगा। यह विशेष ट्रेन ओखा-नाथद्वारा एक्स्प्रेस के रेगुलर समय पर ओखा से हापा के बीच चलायी जाएगी।

इस विशेष ट्रेन में 7 कोच रहेंगे जिसमें 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 3 सेकंड स्लीपर, 1 जनरल और 1 लगेज वान कोच शामिल हैं। इन यात्रियों को हापा स्टेशन पर ट्रेन नंबर 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस के रेगुलर रेक में शिफ्ट किया जाएगा।

इस विशेष व्यवस्था के चलते ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेन को हापा से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से यानि कि सुबह 11.05 मिनट की जगह दोपहर में 13.05 बजे रवाना किया जाएगा। गौर तलब है कि पैरींग रैक के अधिक लेट होने के चलते यह विशेष व्यवस्था की गयी है ताकि यात्रियों को समय से अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचाया जा सके।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा….. Rajkot division swachhta abhiyan: राजकोट रेल मंडल के स्टेशनों पर गहन सफाई के लिए चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

Hindi banner 02