Udhna-Barauni summer special train: पश्चिम रेलवे उधना एवं बरौनी जंक्शन के बीच चलाएगी ग्रीष्‍मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

Udhna-Barauni summer special train: उधना-बरौनी जंक्शन स्पेशल प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन अर्थात बुधवार और शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी

मुंबई, 01 मईः Udhna-Barauni summer special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए उधना एवं बरौनी जंक्शन स्‍टेशनों के बीच विशेष किराए पर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस विशेष ट्रेन का विवरण निम्‍नानुसार प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09033/09034 उधना-बरौनी जंक्शन द्वि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन [18 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09033 उधना-बरौनी जंक्शन स्पेशल प्रत्येक सोमवार और बुधवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन अर्थात बुधवार और शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 मई से 31 मई तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09034 बरौनी जंक्शन-उधना स्पेशल प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से 09.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन 5 मई से 2 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जंक्शन और पटना जंक्शन स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09033 की बुकिंग 2 मई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Ahmedabad-agra cantt special trains: अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेनों में जोड़े जाएंगे दो-दो स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें