Trains Cancelled news: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें रहेंगी रद्द, पढ़ें…

Trains Cancelled news: रनोली-बाजवा स्टेशनों पर 14 मई को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वडोदरा, 12 मईः Trains Cancelled news: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-आणंद रेल खंड के रनोली-बाजवा स्टेशनों के बीच ब्रिज क्रमांक 614 (km-407/25-27) अप लाइन पर 14 मई (रविवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 19035 वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19036 अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट अहमदाबाद-वडोदरा के बिच रद्द रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस गेरतपुर-वासद के बीच 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  • ट्रेन नं 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस गेरतपुर-रनोली के बीच 25 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Case filed against sameer wankhede: समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ी, इस मामले में दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का केस

Hindi banner 02