Trains Canceled News: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण 15-16 जून की यह ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए…

Trains Canceled News: पश्चिम रेलवे द्वारा अब 7 ट्रेनों को निरस्‍त, 3 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट तथा 4 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा

अहमदाबाद, 14 जूनः Trains Canceled News: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। मौजूदा नियमानुसार रिफंड स्वीकार्य होगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब 7 ट्रेनों को निरस्‍त, 3 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट तथा 4 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। इसके साथ, चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनज़र यात्रियों और ट्रेन संचालन में सुरक्षा के संबंध में एहतियाती उपाय के तौर पर 76 ट्रेनों को निरस्‍त, 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, जबकि 31 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

निरस्‍त की जाने वाली ट्रेनें:

  1. 15 जून की ट्रेन संख्‍या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस
  2. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी
  3. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 09222 वेरावल-राजकोट स्पेशल
  4. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर-कानालुस स्पेशल
  5. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
  6. 16 जून की ट्रेन संख्‍या 09461 गांधीधाम-अमृतसर स्पेशल
  7. 17 जून की ट्रेन संख्‍या 09462 अमृतसर-गांधीधाम स्पेशल

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन:

  1. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. 13 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।
  3. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  2. 16 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  3. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  4. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस हापा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Honors of students in Varanasi: वाराणसी में जिला प्रशासन ने किया मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें