One Way Special Train: पश्चिम रेलवे खोरधा रोड के लिए चलाएगी वनवे स्पेशल ट्रेनें

One Way Special Train: पश्चिम रेलवे राजकोट और वडोदरा से खोरधा रोड के लिए वनवे स्पेशल ट्रेनें चलायेगी

वडोदरा, 14 जूनः One Way Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट और वडोदरा से खोरधा रोड के लिए विशेष किराए पर वनवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09555 राजकोट-खोरधा रोड सुपरफास्ट वनवे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09555 राजकोट-खोरधा रोड स्पेशल ट्रेन 16 जून (शुक्रवार) को राजकोट से 18.50 बजे प्रस्थान कर 22:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा तीसरे दिन रविवार को प्रातः 09:30 बजे खोरधा रोड पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, न्यू कटनी, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा रोड एवं अनुगुल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे जिसमें 18 कोच सेकंड स्लीपर श्रेणी के और 2 लगेज वान कम जनरल कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09111 वडोदरा-खुर्दा रोड सुपरफास्ट वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09111 वडोदरा- खोरधा रोड स्पेशल 17 जून (शनिवार) को वडोदरा से प्रातः 09:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 19:35 बजे खोरधा रोड पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, न्यू कटनी, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड एवं अनुगुल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे जिसमें 18 कोच सेकंड स्लीपर श्रेणी के और 2 लगेज वान कम जनरल कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09555 और 09111 की बुकिंग 15 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot-Khurda Road Special train: राजकोट से खोरधा रोड के लिए चलेगी वनवे स्पेशल ट्रेन की एक ट्रिप, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें