RJT Division trains Affected: चक्रवात के कारण राजकोट मंडल की यह ट्रेनें होगी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

RJT Division trains Affected: पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही

राजकोट, 14 जूनः RJT Division trains Affected: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनज़र सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। रिफंड मौजूदा नियमों के अनुसार स्वीकार्य होगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 20938 दिल्ली सराई रोहिला-पोरबंदर एक्सप्रेस 15 जून को रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 16 जून को रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 09522 वेरावल-राजकोट स्पेशल 16 जून को रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर-कानालूस स्पेशल 16 जून को रद्द रहेगी।
  5. ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 16 जून को रद्द रहेगी।

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन:

  1. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  2. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 16 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  2. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  3. 15 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस हापा से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. One Way Special Train: पश्चिम रेलवे खोरधा रोड के लिए चलाएगी वनवे स्पेशल ट्रेनें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें