Trains Affected News: ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी, देखें पूरी लिस्ट…

Trains Affected News: चलथान-गंगाधरा स्टेशन के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

मुंबई, 16 अक्टूबरः Trains Affected News: सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 36 मीटर कंपोजिट गार्डर की लॉन्चिंग हेतु 18, 19, 20 एवं 22 अक्टूबर को एक ब्लॉक लिया जाएगा। ताप्ती घाटी खंड के सूरत-भुसावल लाइन के चलथान-गंगाधरा स्टेशन के बीच अप एवं डाउन लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा।

ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जाएगा अर्थात देरी से छूटेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनें:

  1. 17, 18 एवं 21 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को 2 घंटा रिशेड्यूल किया गया है।
  2. 18, 19, 20 एवं 22 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09378 नंदुरबार-उधना मेमू को 1 घंटा रिशेड्यूल किया गया है।
  3. 19 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 2 घंटा रिशेड्यूल किया गया है।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा… Vadodara Station Mahotsav: वडोदरा मंडल के रेलवे स्टेशनों पर “स्टेशन महोत्सव” का आयोजन होगा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें