Train route changed News: अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Train route changed News: 7 और 14 दिसंबर की अहमदाबाद–कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 07 दिसंबरः Train route changed News: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के गढ़वारोड-तोलरा-रजहरा स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार है-

  1. 07 और 14 दिसंबर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुड़वारा-सिंगरौली-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाकाना-चंद्रपुरा-धनबाद की बजाय वाया कटनी मुडवारा-कटनी-सतना-माणिकपुर–प्रयागराज छिवकी-प. दीनदयाल उपाध्याय जं.-गया के रास्ते चलेगी।
  2. 10 और 17 दिसंबर को कोलकाता से चलने वाली ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-चंद्रपुरा-बरकाकाना-गढ़वा रोड-चोपन-सिंगरौली-कटनी मुड़वारा की बजाय वाया धनबाद-गया-प.दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-माणिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी।

यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov. in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gold ATM in india: अब पैसों के बदले एटीएम से निकलेगा सोना, भारत में यहां लॉन्च हुआ पहला गोल्ड एटीएम…

Hindi banner 02