Train cancel update: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित
Train cancel update: बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-अमलाई में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी को शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी
मुंबई, 23 जूनः Train cancel update: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-अमलाई डबल लाइन विद्युतीकृत खंड के अमलाई में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी को शुरू करने के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
Train cancel update: पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
क्या आपने यह पढ़ा…. WR summer special train: पश्चिम रेलवे ने 3 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों का किया विस्तार
निरस्त ट्रेनें:
1. 23 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस
2. 26 जून को छूटने ट्रेन संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस
3. 25 जून को छूटने ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
4. 26 जून को छूटने ट्रेन संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस