WR summer special train: पश्चिम रेलवे ने 3 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों का किया विस्तार

WR summer special train: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों के फेरों का किया विस्तार

मुंबई, 22 जूनः WR summer special train: यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर समर स्पेशल, ट्रेन संख्या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल, तथा ट्रेन संख्या 09739/09740 दहर-का-बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर समर स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन को 30 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्‍तारित किया गया है। अब यह ट्रेन 7, 14, 21, 28 जुलाई, 2022 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 08.10 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी और  अगले दिन 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Ahmedabad division freight loading revenue: अहमदाबाद मंडल ने 82 दिनों में राजस्‍व के इतने करोड़ का आंकड़ा किया पार

इस ट्रेन को 29 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, को विस्‍तारित किया गया है। अब यह ट्रेन 6, 13, 20, 27 जुलाई, 2022 को भी चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ जं, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के सामान्‍य कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे] 

ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन को 27 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्‍तारित किया गया है। अब यह ट्रेन 4, 11, 18, 25 जुलाई, 2022 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को अजमेर से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन को 26 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्‍तारित किया गया है। अब यह ट्रेन 3, 10, 17, 24, 31 जुलाई, 2022 को भी चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के सामान्‍य कोच हैं। 

ट्रेन संख्या 09739/09740 दहर-का-बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल (वाया नागदा जं.) [10 फेरे]

ट्रेन संख्या 09739 दहर-का-बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी सुपरफास्‍ट स्पेशल शुक्रवार को दहर-का-बालाजी (जयपुर) से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। इस ट्रेन को 24 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्‍तारित किया गया है। अब यह ट्रेन 1, 8, 15, 22, 29 जुलाई, 2022 को भी चलेगी। इसी तरह, वापसी दिशा में, ट्रेन संख्‍या  09740 साईनगर शिर्डी-दहर-का-बालाजी (जयपुर) सुपरफास्‍ट स्पेशल रविवार को साईंनगर शिर्डी से 07.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.10 बजे दहर-का-बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।

इस ट्रेन को 26 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे विस्‍तारित किया गया है। अब यह ट्रेन 3, 10, 17, 24, 31 जुलाई 2022 को भी चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के सामान्‍य कोच हैं।  पश्चिम रेलवे पर यह ट्रेन नागदा जंक्शन, उज्जैन, शुजालपुर स्‍टेशनों पर रुकती है। ट्रेन संख्‍या 09724, 09622 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 24 जून, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02