Track infrastructure: पश्चिम रेलवे ने मालगाड़ियों को अधिकतम वहन क्षमता के साथ दौड़ाने के लिए अपने ट्रैक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को किया अपग्रेड

Track infrastructure: पश्चिम रेलवे मौजूदा वैगनों की अधिकतम क्षमता के लगभग 10 टन तक का उपयोग करने तथा अधिक मात्रा में माल का परिवहन करने में सक्षम होगी।

अहमदाबाद, 06 जुलाई: Track infrastructure: पश्चिम रेलवे ने माल यातायात में वृद्धि करने के लिए अपने ट्रैक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को अपग्रेड किया हैजिससे उच्च क्षमता वाले वैगनों द्वारा माल का परिवहन सम्भव हो पायेगा।  पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल के ऊर्जावान मार्गदर्शननिरंतर निगरानी और प्रेरणा के कारण यह उपलब्धि सम्भव हुई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारमाल ढुलाई के ज़रिये राजस्व बढ़ाने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न उपाय अपनाए गए हैं। इस दिशा में पश्चिम रेलवे ने अपने मालगाड़ियों के परिचालन के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रूट के 6111.74 टीकेएम के भाग को अपग्रेड (Track infrastructure) किया है तथा इसे उच्च क्षमता वाले वैगन के परिचालन के लिए उपयुक्त बनाया हैजिससे अधिक टन भार की लोडिंग सम्भव हो पाएगी। इस अपग्रेडेशन में 52 किग्रा से 60 किग्रा की ट्रैक संरचनाओं में सुधार किया गया है।

Railways banner

तदनुसारपश्चिम रेलवे मौजूदा वैगनों की अधिकतम क्षमता के लगभग 10 टन तक का उपयोग करने तथा अधिक मात्रा में माल का परिवहन करने में सक्षम होगी। यह अपग्रेडेशन (Track infrastructure) न केवल लोडिंग को बढ़ाने में मदद करेगाबल्कि अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने में भी सहायक होगा। साथ ही यह वैगनों/एमटी के टर्न-अराउंड समय को भी कम करेगा और सिस्टम की दक्षता में सुधार करेगा।

यह भी पढ़े…..पीएम की बैठक के पहले राज्यों के गवर्नर बदले गये, मंगुभाई पटेल मध्य प्रदेश के और थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल बने, वजुभाई की हुई घर वापसी

ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे माल ढुलाई से राजस्व बढ़ाने के लिए हर सम्भव कदम (Track infrastructure) उठा रही है और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है