adi employees award

Three railway employees of Ahmedabad division honored: अहमदाबाद मण्डल रेल प्रबंधक ने मण्डल के तीन रेल कर्मचारी को किया सम्मानित

अहमदाबाद, 21 नवम्बर: Three railway employees of Ahmedabad division honored; पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के तीन रेल कर्मचारियों को सतर्कता एवं सजगता से रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

1.  वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार यांत्रिक विभाग के कर्मचारी यांत्रिक विभाग के कर्मचारी वासीम राजा, लोको पायलट (गुड्स) वटवा, दिनांक 03/09/2022  गाड़ी संख्या PPSP/IPBP{लोको संख्या 12878-ABR}, पर सुरेन्द्रनगर से वटवा के बीच कार्यरत थेI यह लोड पूरा LPG/Gas से भरा हुआ था।

वीरमगाम मे गाड़ी का आगमन होने पर, क्रू द्वारा नियमानुसार गाड़ी की जाँच करते समय उन्होंने देखा की इंजन से तीसरे वैगन संख्या 42088960296 मे गेस लीकेज हो रहा था। जो की सुरक्षा एवं गाड़ी संचालन के लिए खतरा हो सकता था l इसकी पुष्टि करके, बात की गंभीरता को समझते हुए उन्हों ने कार्यरत गार्ड,स्टेशन मास्टर-वीरमगाम, पीसीआर और सीसीआर को इस घटना की जानकारी दी l

यह भी पढ़ें:Railway crossing closed news: चंडीसर और डीसा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 26 रहेगा बंद, जानिए पूरी डिटेल…

आजू-बाजू की लाइन मे आने वाली सवारी गाड़ी संख्या 22959 (JAM Intercity) एवं 09487 (VG-MSH) को स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी से अवगत किया एवं घटना स्थान से दूर खड़ी करवाया,ताकि मानव जानहानि टाली जा सकेंIक्रू ने पावर ब्लॉक लिया, वैगन को काटने बाद TP Yard मे ले गए और जहाँ मानव आवागमन नहीं होता है, उस स्थान पर प्लेसमेंट किया ।

2.  परिचालन विभाग के कर्मचारी आशीष कुमार, ट्रेन मैनेजर – गांधीधाम दिनांक 30/09/2022 को गाड़ी संख्या E/BCN/SNLR पर कार्यरत थे I

उक्त गाड़ी को लूप लाइन नंबर 4 पर 10:41 बजे कासा स्टेशन पर क्रॉसिंग हेतु रोका गया और दूसरी डाउन गाड़ी संख्या ICDK/MDCCभी लूप लाइन नंबर 2 में 11:21 बजे आई  Iतब उन्होने ने नोटिस किया कि एक वैगन संख्या CONCOR-62250729674 (19thfromBreakVan) का एडॉप्टर असुरक्षित स्थिति में बदल गया थाI उन्होने तुरंत ही इस बात की जानकारी डाउन गाड़ी संख्या ICDK/MDCC के माल गाड़ी प्रबंधक एवं कार्यरत स्टेशन मास्टर-कासा को दी I उक्त वेगन की जांच करने के पश्चात गाड़ी को गांधीधाम स्टेशन तक SR 40 KMPH के साथ प्रस्थान किया गया I

3.  इंजीनिरींग  विभाग के कर्मचारी अश्विनी कुमार पी, दिनांक 31/10/2022 को गेटकीपर(Ex.Serviceman)(ESM)L.C.No.137,K.M.No.157/6-7 (BetweenGM-SNLR स्टेशन) पर 19 से 07 की पारी में कार्यरत थे l

करीब 03:55 बजे उन्होने अप गाड़ी संख्या GHH/Container के वेगन संख्या 62310806536/BZCB में Hot Axle नोटिस किया I उन्होने तुरंत ही इस बात की सूचना कार्यरत स्टेशन मास्टर-सांतलपुर को दी I गाड़ी करीब 03:58 बजे सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर पहुचने पर कार्यरत स्टेशन मास्टर द्वारा जांच करने पर उक्त वेगन में Hot Axle पाया गया I वेगन को अलग करके उसे सुरेन्द्रनगर यार्ड में रखा गया और गाड़ी को प्रस्थान किया गया I

इस प्रकार इन तीनों कर्मचारियों की सतर्कता एवं सराहनीय कार्य के कारण होने वाली संभावित रेल दुर्घटना को समय रहते बचाया जा सका | यह उनकी कार्य के प्रति जागरूकता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। उनका यह कार्य अत्याधिक सराहनीय एवम् प्रशंसा के पात्र है I

Hindi banner 02