Rajkot Station 600x337 1

Swachhta pakhwada celebration: राजकोट रेल मंडल पर मनाया जायेगा “स्वच्छता पखवाड़ा”

Swachhta pakhwada celebration: राजकोट रेल मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक मनाया जायेगा “स्वच्छता पखवाड़ा”

राजकोट, 15 सितंबरः Swachhta pakhwada celebration: पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जायेगा।

राजकोट मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस अवधि के दौरान राजकोट मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों तथा अस्पतालों इत्यादि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त वॉटर बूथों तथा पेयजल की गुणवत्ता, नालों की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, “सिंगल युज प्लास्टिक” के इस्तेमाल को निरूत्साहित करना, इत्यादि सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों तक पहुँचने वाले ट्रैक की सफाई का भी अभियान चलाया जायेगा। इस स्वच्छता पखवाड़े के प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष संकल्पना निर्धारित की गई है, जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-

“स्वच्छता पखवाड़े” का पहला दिन 16 सितम्बर को “स्वच्छ जागरूकता”, 17 सितम्बर व 18 सितम्बर को “स्वच्छ स्टेशन”, 19 सितम्बर व 20 सितम्बर को “स्वच्छ रेलगाड़ी” दिवस, 21 सितम्बर को “स्वच्छ ट्रैक” दिवस, 22 सितम्बर को “स्वच्छ परिसर” दिवस, 23 सितम्बर को “स्वच्छ डिपो/यार्ड/शेड/रेलवे इंस्टीच्यूट/स्कूल” दिवस, 24 सितम्बर को “स्वच्छ रेलवे कॉलोनी/हेल्थ यूनिट/हॉस्पिटल” दिवस, 25 सितम्बर को “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस, 26 सितम्बर को “स्वच्छ नीर” दिवस, 27 सितम्बर को “स्वच्छ पैंट्री कार/कैंटीन” दिवस, 28 सितम्बर को “नो प्लास्टिक डे” दिवस, 29 सितम्बर को “स्वच्छ प्रतियोगिता” दिवस और 30 सितम्बर को “स्वच्छता पखवाड़े” के दौरान चलाई गई सभी गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी तथा उसे पश्चिम रेलवे की वेब साइट पर अपलोड किया जायेगा।

साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष स्वछता अभियान चलाया जाएगा तथा मास्क व सेनीटाइज़र का वितरण किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Attack on hindu temple in canada: कनाड़ा के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई भारत विरोधी नारेबाजी, देखें वीडियो…

Hindi banner 02