Shatabdi time capsule

Shatabdi time capsule: वडोदरा की सांस्कृतिक विरासत को समेटे “शताब्दी टाइम कैप्सूल” को कल जमीन में उतारा जाएगा

Shatabdi time capsule: यह देश भर में एक मात्र ऐसे टाइम कैप्सूलो में से होगा जो 100 वर्ष बाद खोला जायेगा

वड़ोदरा, 14 अक्टूबरः Shatabdi time capsule: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर प्रताप नगर स्थित डीआरएम ऑफिस बिल्डिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व में मंडल कार्यालय में विशाल बैलून लगाया गया था। एक हेरिटेज चित्र गैलरी का शुभारंभ किया गया था।

Shatabdi time capsule 1

वडोदरा मंडल पर अपनी सेवाएं प्रदान कर 30 वर्ष से अधिक समय से पेंशन प्राप्त कर रहे वयोवृद् सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। यह देश भर में एक मात्र ऐसे टाइम कैप्सूलो में से होगा जो 100 वर्ष बाद खोला जायेगा। इस शताब्दी टाइम कैप्सूल का तकनीकी एवं सांस्कृतिक सहयोग K.J. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सांवली द्वारा प्रदान किया गया है। 

मंडल रेल प्रबंधक अमित गुप्ता ने बताया कि इस कड़ी में डिवीजन द्वारा एक अनूठा कदम उठाते हुए एक शताब्दी टाइम कैप्सूल को 15 अक्टूबर को जमीन में उतारने की योजना बनाई गई हें, जिसे 100 वर्ष बाद खोले जाने का प्लान है। इस शताब्दी कैप्सूल में रेलवे की ऐतिहासिक एवं वडोदरा शहर की सांस्कृतिक धरोहर को समेटे कुछ वस्तुएं समाहित की जा रही है जो आने वाले समय में इतिहास के पन्नों पर अंकित होगी। 

Shatabdi time capsule 2

इन ऐतिहासिक वस्तुओं में वुडन स्लीपर, ट्रैक बालास्ट, डीआरएम ऑफिस की पेड़ की सूखी पत्तियां व लकड़ी तथा मिट्टी, नोट सिक्के एवं डाक टिकट, बिल्डिंग में काम करने वाले रेल कर्मियों की सूची, वडोदरा स्टेशन का टाइम टेबल, वर्किंग टाइम टेबल, हेरिटेज बुकलेट, 15 अक्टूबर 2021 के मौसम की जानकारी, ट्रेन यात्रा टिकट, पुरानी कटलरी, ब्रास घंटी, लोको रिंग तथा भारतीय पोस्ट द्वारा जारी स्मरणीय डाक टिकट जैसी रोचक वस्तुओं रहेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Surat station Inauguration of various facilities: रेल राज्य मंत्री द्वारा सूरत स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन

इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति से जुड़ी कुछ वस्तुओं को भी इसमें शामिल किया गया है जिसमें स्थानीय गुजराती बांधनी, मिट्टी के दीपक व बर्तन राजा रवि वर्मा की चित्रों की प्रतिकृति एवं गुजरात पर्यटन एवं स्टेचू ऑफ़ यूनिट से जुड़ी साहित्य सामग्री है।

वरिष्ट मंडल यांत्रिक अभियंता भजनलाल मीना ने बताया की इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष तनुजा कंसल, डीआरएम, अमित गुप्ता, महिला कल्याण संगठन वडोदरा की अध्यक्ष अंजु गुप्ता तथा रेल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng