Sabarmati Jaisalmer Express Train: अब इन दो स्टेशनों पर भी रूकेगी साबरमती जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन

Sabarmati Jaisalmer Express Train: साबरमती जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का मारवाड़ मथानिया एवं ओसियां स्टेशनों पर ठहराव

अहमदाबाद, 09 मईः Sabarmati Jaisalmer Express Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का तत्काल प्रभाव से 6 महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर मारवाड़ मथानिया एवं ओसियां स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन का मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07:32/07:34 बजे तथा ओसियां स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 08:00/08:02 रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का ओसियां स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 19:14/19:16 बजे तथा मारवाड़ मथानिया स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 19:36/19:38 बजे रहेगा।

यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amrit Awas Utsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 12 मई को गांधीनगर में मनाया जाएगा ‘अमृत आवासोत्सव’

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें