Amrit Awas Utsav

Amrit Awas Utsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 12 मई को गांधीनगर में मनाया जाएगा ‘अमृत आवासोत्सव’

Amrit Awas Utsav: कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 4000 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 3000 लाभार्थी उपस्थित रहेंगे

गांधीनगर, 09 मईः Amrit Awas Utsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई (शुक्रवार) को गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) के लाभार्थियों के लिए आवासों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही साथ कई लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराएंगे। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शुक्रवार मध्याह्न 12:00 बजे आयोजित होने वाले इस ‘अमृत आवासोत्सव’ कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल तथा गुजरात सरकार में कृषि एवं ग्रामीण आवास मंत्री राघव पटेल सहित अन्य मंत्री गण भी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7113 आवासों का लोकार्पण एवं 4331 आवासों का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, ऐसे नवनिर्मित आवास जिन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद के माध्यम से बनाया गया है, ऐसे 18,997 आवासों में गृह प्रवेश कराया जाएगा।

वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की बात करें तो इसके अंतर्गत 232 तहसीलों के 3740 गाँवों में 12,000 आवासों का लोकार्पण किया जाएगा। इस प्रकार, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 1946 करोड़ रुपए की लागत से 42,441 आवासों का लोकार्पण, शिलान्यास और गृह प्रवेश कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 4000 लाभार्थी तथा ग्रामीण क्षेत्र के 3000 लाभार्थी सहित कुल 7000 लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। तदुपरांत, महानगरों, नगरों एवं गाँवों के सभी लाभार्थी चयनित स्थानों पर उपस्थित रह कर कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास (शहरी एवं ग्रामीण) योजना के 7 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं अपने हाथों से उनके घर की चाबी सौंपेंगे। इस अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों जुड़े अन्य लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।

लगभग 3900 परियोजना स्थलों (शहरी एवं ग्रामीण) पर BISAG (Bhaskaracharya Institute for Space Applications and Geoinformatics) द्वारा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। ‘अमृत आवासोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक स्थान पर रंगोलियों, फूलों के सुशोभन, वृक्षारोपण, महिलाओं द्वारा कलश विधि और पूजा, स्थानीय लोकगीतों एवं लोक नृत्यों आदि का आयोजन किया गया है।

इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में नागरिकों द्वारा पर्यावरण के लिए जीवनशैली (LiFE) के लिए निर्धारित फ़ॉर्मेट में प्रतिज्ञा ली जाएगी। इस शपथ कार्यक्रम के लिए प्रत्येक स्थान पर महापौर, पूर्व टीपी/डीपी सदस्य, अध्यक्ष, विधायक, सांसद एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक कुल 11.56 लाख आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इनमें शहरी क्षेत्र में कुल 7.50 लाख आवासों, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 4.06 लाख आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… SC hearing on The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा ‘द केरल स्टोरी’ का विवाद, हो रही है यह मांग…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें