RPF team caught two bootleggers

RPF team caught two bootleggers: आरपीएफ टीम ने दो बूटलेगर को पकड़ा

RPF team caught two bootleggers: अहमदाबाद मंडल की आरपीएफ टीम ने दो बूटलेगर को पकड़ा

  अहमदाबाद, 03 जनवरी: RPF team caught two bootleggers: यात्रियों के जीवन और सामान की सुरक्षा के लिए अहमदाबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान हमेशा अग्रणी रहते हैं। आरपीएफ विभिन्न स्टेशनों पर चोरों और संदिग्धों को पकड़ कर रेलवे परिसरों स्टेशनों एवं ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।

      मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साबरमती पोस्ट के निर्देशन में उप निरीक्षक महावीर सिंह गुर्जर मय स्टाफ रेल सवारी गाड़ियो मे अवैध रूप से अंग्रेजी / देशी शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ करने के लिए टीम का गठन किया गया। RPF टीम द्वारा सवारी गाड़ी सं- 14822 (साबरमती- जोधपुर पैसेंजर एक्स) को आज दिनांक 03.01.2022 को साबरमती से खोडियार स्टेशन तक चेकिंग व गुप्त निगरानी के दौरान समय 07:00 बजे उक्त गाड़ी के जनरल कोच मे से दो बाहरी व्यक्तियो को जिसका नाम क्रमश..

  1. रीहान S/O अबरार कुरेशी उम्र -21 वर्ष, निवासी- शेखखान महोल्ला गाँव-अछनेरा ता-किरावली, जिला-आगरा (UP)
  2. जल्लो S/O जमील  कुरेशी उम-20 वर्ष, निवासी : बाग किल्ला महोल्ला, गाँव-किरावली, तहसील- किरावली, जिला-आगरा (UP) को 03 पिट्ठू बेग काले कलर के अंदर अंग्रेजी सील बंध शराब की बोतले जिस पर BLACK JAGUAR XXX Rum “ for Made in ALWAR , Rajasthan “ 750 ML की  कुल नग 24, कीमत अंदाजन 8376/- एवं तथा 

BLACK JAGUAR XXX Rum “for Made in ALWAR, Rajasthan “180 ML की 48 नग कीमत अंदाजन 4080/-, कुल 72 नग की कुल कीमत अंदाजन 12456/- ,शराब की बोतलों के साथ रंगे हाथो पकड़ा । उक्त पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके पास से पकड़ी गई शराब के बारे मे किसी प्रकार का संतोष जनक जवाब नही देने पर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी साबरमती को सुपुर्द किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…Gujarat corona update: गुजरात में फूटा कोरोना बम, अहमदाबाद में दर्ज हुए सबसे अधिक केस

Whatsapp Join Banner Eng