Guj Corona 0301

Gujarat corona update: गुजरात में फूटा कोरोना बम, अहमदाबाद में दर्ज हुए सबसे अधिक केस

Gujarat corona update: गुजरात में फूटा कोरोना बम, नए 1259 मामले दर्ज

अहमदाबाद, 03 जनवरीः Gujarat corona update: गुजरात में कोरोना के मामलों (Gujarat corona update) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली हैं। आज राज्य में कोरोना के नए 1259 मामले सामने आए हैं। आज इस संक्रमण से 03 लोगों की मौत भी हुई हैं। राज्य में दर्ज 1259 मामलों में से सिर्फ 644 मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं। वहीं सूरत में 225, वड़ोदरा में 75, राजकोट में 61 मामले तथा वलसाड़ में 40, महेसाणा में 12, भरूच और नवसारी में 16 मामले सामने आए हैं।

राज्य में ओमिक्रॉन के नए 16 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5858 पर पहुंच गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 151 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामलों में अत्यधिक रफ्तार देखी गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… MP corona new guidelines: मध्य प्रदेश में क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन! सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

वहीं दूसरी ओर सरकार टीकाकरण के मामले में भी अग्रसर हैं। राज्य में अब तक 8,96,88,888 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं। राज्य में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका हैं। जिसके अंतर्गत आज 4,94,317 लोगों को वैक्सीन लगाई गई हैं।

कोलकाता में 100 से अधिक डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने से मचा हडकंप

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोलकाता के तीन अस्पतालों के 100 से अधिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 70, चित्तरंजन सेवा सदन और कालीघाट शिशुसदन हॉस्पिटल के 24 और रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आप्थल्मोलॉजी के 12 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं।

Whatsapp Join Banner Eng