Review of redevelopment works

Review of redevelopment works: अपर महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे ने पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की

Review of redevelopment works: अहमदाबाद स्टेशन पर उन्होंने रेल लैंड डवलपमेंट ऑथॉरिटी (RLDA) और अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

whatsapp channel

अहमदाबाद, 06 अप्रैल: Review of redevelopment works: पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रकाश बुटानी ने 6 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद और साबरमती स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की तथा इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो (ICD) साबरमती एवं गांधीनगर स्टेशन का निरीक्षण किया।

अपर महाप्रबंधक ने इस दौरान अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया। अहमदाबाद स्टेशन पर उन्होंने रेल लैंड डवलपमेंट ऑथॉरिटी (RLDA) और अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य परियोजना प्रबंधक आरएलडीए द्वारा इस दौरान पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से रिडवलपमेंट प्लान एवं डिमोलिशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जीनिया गुप्ता ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अहमदाबाद स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के दौरान ट्रेनों का संचालन, स्थानांतरण एवं मेंटेनेंस आदि के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर के फ़ेसबुक पेज को हैक कर हैकर्स ने की आस्था के साथ खिलवाड़

साबरमती स्टेशन पर बुटानी ने कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर कार्य प्रगति का जायजा लिया तथा उप मुख्य परियोजना प्रबंधक अहमदाबाद अनंत कुमार ने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न रिडवलपमेंट कार्यों की स्थिति से अपर महाप्रबंधक को अवगत कराया। इसके उपरांत अपरमहाप्रबंधक ने इंटीग्रेटेड कोचिंग डिपो (ICD) साबरमती में ट्रेनों के रखरखाव एवं मेंटेनेंस तथा गांधीनगर स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेबलिंग लाइन का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (आरएलडीए) संजीव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) संजय गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक (निर्माण) राजेंद्र कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनंत कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) दयानन्द साहू, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश कुमार सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें