Railway 9

Rajkot division staff commendable work: राजकोट मंडल के स्टाफ की सतर्कता से गुमशुदा नाबालिग लड़की को बिछड़े हुए परिजनों को सौंपा गया

Rajkot division staff commendable work: चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर निराली राठौड़ द्वारा बच्ची को उसके पिता और दादी को सौंप दिया गया

राजकोट, 24 जूनः Rajkot division staff commendable work: राजकोट मंडल के वाणिज्य विभाग की सतर्कता से गुमशुदा हुई नाबालिग लड़की को बिछुड़े हुए परिजनों से मिलाया गया। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने जानकारी दी कि गुरुवार दोपहर में करीब 13.00 बजे राजकोट स्टेशन पर स्थित पूछताछ कार्यालय में एक 13 साल की लड़की दिल्ली जाने के लिए टिकिट लेने हेतु आयी।

लड़की के हाल और हावभाव देखकर ऑन ड्यूटी जिगना बेन हेमलभाई उपाध्याय-आरक्षण पर्यवेक्षक, राजकोट को शक हुआ और उन्होंने तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन में ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को इस लड़की के बारे में अवगत कराया। चाइल्ड हेल्पलाइन वालों ने जांच में यह पाया यह लड़की घर से अकेली निकली हुई है और उनके माता पिता को भी मालूम नहीं था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kanpur violence update: कानपुर हिंसा में मोबाइल टावरों का डाटा खंगालने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें…

Advertisement

चाइल्ड हेल्पलाइन स्टाफ द्वारा बच्ची के डॉक्यूमेंट का सत्यापन करने के बाद आरपीएफ राजकोट की सब इंस्पेक्टर नाजनीन मंसूरी और चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर निराली राठौड़ द्वारा बच्ची को उसके पिता और दादी को सौंप दिया गया।

राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने संबंधित वाणिज्य विभाग के स्टाफ की सतर्कता, सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है।

Hindi banner 02