Railway 3

Rajkot division RPF various programs organized: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकोट मंडल की रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Rajkot division RPF various programs organized: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल की आरपीएफ टीम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव समारोह आयोजन किया जा रहा

राजकोट, 08 जुलाईः Rajkot division RPF various programs organized: देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल की आरपीएफ टीम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव समारोह आयोजन किया जा रहा है। इसमें रेलवे सुरक्षा बल राजकोट द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें बाइक रैली, वृक्षारोपण, जलसेवा, रन फॉर यूनिटी, एवं स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान इत्यादि प्रमुख है।

Railway 1 1

Rajkot division RPF various programs organized: राजकोट मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा माह जून, 2022 में 07 अलग-अलग जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमे 153 से अधिक पेड़ लगाए गए। राजकोट मंडल के 05 रेलवे स्टेशनों पर जल सेवा का आयोजन भी किया गया तथा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत रेलवे सुरक्षा बल के 292 सदस्यों द्वारा कुल 624 किलोमीटर की दौड़ भी पूर्ण की गई।

इसी तरह माह जुलाई, 2022 में अब तक 07 अलग-अलग जगह पर कुल 378 वृक्षारोपण किया गया। 05 रेलवे स्टेशनों पर जल सेवा तथा रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम के तहत रेलवे सुरक्षा बल के 134 सदस्यों द्वारा कुल 332 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण की जा चुकी है तथा वर्तमान में इन कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Gujarat CM big announcement for sports lovers: गुजरात में खेल प्रेमियों के लिए मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें क्या निर्णय लिया…

इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हाल ही में एक बाइक रैली भी आयोजित की गई जो राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा झंडी दिखाकर राजकोट रेलवे स्टेशन से प्रारंभ करवाया गया जो राजकोट, हापा, जामनगर, खंभलिया, द्वारका, ओखा, वांकानेर, मोरबी, थान व सुरेन्द्रनगर से होते हुए राजकोट मंडल कार्यालय पहुंची थी। उक्त बाइक रैली में रेलवे सुरक्षा बल के 05 बाइक मे 07 सवारों शामिल हुए। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस तक निरंतर रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

Hindi banner 02