Railway Consumer Advisory Committee: राजकोट मंडल पर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
Railway Consumer Advisory Committee: राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार और सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने सभी सदस्यों का स्वागत किया
राजकोट, 28 अक्टूबर: Railway Consumer Advisory Committee: राजकोट मंडल में वर्ष 2024-25 के लिए नवगठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की पहली बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के प्रारंभ में राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार और सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
तत्पश्चात सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना द्वारा संक्षिप्त प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी सदस्यों को मंडल की गतिविधियों एवं विकास कार्यों से अवगत कराया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं, ट्रेनों के स्टोपेज, विस्तार, नई परियोजनाओं की शीघ्र पूरा करने तथा मंडल के स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुझाव दिये गए। मंडल रेल प्रंबधक अश्वनी कुमार ने सभी सदस्यों के सुझावो पर शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि यात्री सुविधाओं का विकास राजकोट मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस बैठक में माननीय सदस्यों में अमृतलाल वाढेर, भगिया भवन भाई, दिलीपसिंह परमार, दीपक भाई रवानी, केतन दफ्तरी, किरीट कुमार त्रिवेदी, नानजी भाई खिमसुरिया, पार्थिवकुमार गणात्रा, पूजा वघासिया, प्रदीप मेहता, राज राजेश भाई गंगानी, राजीव भाई दोशी तथा योगेश मिश्र उपस्थित थे। साथ ही इस मीटिंग में राजकोट मंडल के एडीआरएम श्री कौशल कुमार चौबे और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।