Porbandar superfast train canceled: 20 मई की पोरबंदर-सांतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन रद्द

Porbandar superfast train canceled: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली दो ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया

राजकोट, 18 मईः Porbandar superfast train canceled: दक्षिण पूर्व रेलवे में स्थित खड़गपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली दो ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः

क्या आपने यह पढ़ा…. WR trains affected: गोंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित, जानें विस्तार से…

निरस्त ट्रेनेंः-

  1. 20 मई की ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  2. 22 मई की ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

Porbandar superfast train canceled: यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद हैं।

Hindi banner 02