Okha-rameshwaram express train: ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, जानें पूरा विवरण….

Okha-rameshwaram express train: 29 नवंबर की ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 22 नवंबरः Okha-rameshwaram express train: दक्षिण रेलवे में सेलम यार्ड रिमोडेलिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें:

29 नवंबर को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया सेलम-इरोड-खाखराला रोड होकर चलेगी। जिस स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें नमक्कल स्टेशन शामिल है।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

2 दिसंबर को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनिट रेगुलेट (लेट) होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढा…. 6 killed in violence on assam-meghalaya border: असम-मेघालय सीमा पर भड़की हिंसा, वन रक्षक समेत कई लोगों की दर्दनाक मौत; पढ़ें पूरी खबर…

Hindi banner 02