New Summer superfast trains: पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी दो और ग्रीष्मकालीन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेनें

New Summer superfast trains: ट्रेन संख्या 09715/16 डहर का बालाजी-तिरुपति सुपरफास्ट ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 14 मई:
New Summer superfast trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से भिवानी एवं वापसी में भिवानी से बोरीवली के बीच ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन तथा अहमदाबाद एवं आगरा कैंट के बीच स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारीसुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्या 09007/09008 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.50 बजे भिवानी पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 मई से 30 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-बोरीवली स्पेशल भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 मई से 1 जुलाई, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09008 बोरिवली स्टेशन पर समाप्त होगी, इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2) ट्रेन संख्या 04168/04167 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्‍ट स्पेशल साप्‍ताहिक स्पेशल [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.30 बजे आगरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 मई से 27 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक रविवार को आगरा से 20.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 मई से 26 जून, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 09715/09716 डहर का बालाजी (जयपुर)- तिरुपति सुपरफास्ट ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन के फेरों को मौजूदा दिनों, समय, ठहराव, संरचना आदि के साथ विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 09715 को 21 मई एवं 28 मई, 2022 को, जबकि ट्रेन संख्या 09716 को 24 एवं 31 मई, 2022 को विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 09007 एवं 04168 की बुकिंग 15 मई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-AAP parivartan yatra: आम आदमी पार्टी की परिवर्तन यात्रा पूरे गुजरात में जाएगीः आप

Hindi banner 02