Railway Heritage Museum

National girl child day: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वडोदरा के प्रतापनगर स्थित रेलवे हेरिटेज संग्रहालय खुला रहेगा, पढ़ें…

National girl child day: 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वडोदरा के प्रतापनगर स्थित रेलवे हेरिटेज संग्रहालय प्रात: 9 से साय: 07 बजे तक खुला रहेगा

वड़ोदरा, 21 जनवरीः National girl child day: महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार हर साल 24 जनवरी को “राष्ट्रीय बालिका दिवस” मनाती है, इस दिन का उद्देश्य हमारे समाज में लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके सामने आने वाली असमानताओं को दूर करने की दिशा में काम करना है।

इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर प्रतापनगर स्थित रेलवे हेरिटेज संग्रहालय को 24 जनवरी 2023 को (मंगलवार) “राष्ट्रीय बालिका दिवस ” पर प्रात 9:00 बजे से साय: 7:00 बजे तक रेल प्रशासन द्वारा खुला रखने का निर्णय लिया गया है।

वडोदरा डिविजन के डीआरएम अमित गुप्ता ने बताया कि भारतीय रेलवे में सर्वाधिक नैरोगेज लाइन का रिकॉर्ड वडोदरा डिवीजन के पास है। हालांकि वर्तमान में अधिकांश रेल खंडों का गेज परिवर्तन कार्य स्वीकृत है एवं इन्हें बड़ी लाइन में बदलने का कार्य प्रगति पर है।

नैरोगेज की अनूठी एवं अमूल्य धरोहर को सहेजने का कार्य वडोदरा मंडल द्वारा किया गया है जो अनुकरणीय है। यह वडोदरा शहर व पश्चिम रेलवे की शान इस म्यूज़ियम व हेरिटेज पार्क परिसर में 150 वर्ष से अधिक पुराने एवं बहुमूल्य वस्तुओं का अद्भुत संग्रह है तथा इसे देखने आने वाले दर्शक इसका अवलोकन कर अभिभूत होते हैं।

इसके अतिरिक्त हेरिटेज म्यूजियम में दुर्लभ नक्शे व ट्रेन टाइम टेबल, हैंड जनरेटर, वाद्य यंत्र, दिवार घड़िया, घंटियाँ , टेलिग्राफ उपकरण , विभिन्न प्रकार के बैजेस, रोचक फोटोग्राफ एवं डीजल इंजिन के वर्किंग मॉडल सहित भाप के इंजिन की कार्य प्रणाली को दर्शाता मॉडल, राजशाही कटलरी तथा रोलिंग स्टॉक पार्क में सन 1836 का रोड रोलर व् 1874 की बनी हैंड क्रेन तथा नैरोगेज ट्रेन के इंजिन व कोच को घुमाने वाली टर्न टेबल व डायमंड क्रॉसिंग जैसी अमूल्य विरासत वाली वस्तुएं आगंतुक के आकर्षण का केंद्र है।

पश्चिम रेल प्रशासन सभी से इस अवसर पर वडोदरा शहर की गौरवशाली परम्परा को बनाए रखते हुए इसमें भाग लेने का अनुरोध करता है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Shrinathji temple flag: राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर की ध्वजा पहुंची अहमदाबाद…

Hindi banner 02