Workshop concludes at VCW

Workshop concludes at VCW: वसंता कॉलेज मे शिक्षा विभाग के कार्यशाला का समापन

Workshop concludes at VCW: स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यशाला के समापन पर नई दिल्ली के डॉ आर. पी. पाठक के उध्बोधन से छात्राएं हुई लाभान्वित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 जनवरी: Workshop concludes at VCW: वसंता कॉलेज फॉर वोमेन मे चल रहे पंच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि नई दिल्ली के ख्याति शिक्षा शास्त्री प्रोफेसर आर पी पाठक ने ज्ञान वर्धक उध्बोधन दिया।

सामाजिक विज्ञान शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर सारगर्भित चर्चा हुई। शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान शिक्षण के विविध पक्षों पर केंद्रित कार्यशाला के समापन सत्र में आमंत्रित मुख्य अतिथि नई दिल्ली स्थित प्रो आर पी पाठक, पूर्व संकाय प्रमुख, शिक्षा संकाय, लाल बहादुर संस्कृत विश्वविद्यालय रहे।

प्रोफेसर पाठक ने नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के संदर्भ में सामाजिक विज्ञान शिक्षण को बेहतर बनाने संबंधी बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने शिक्षण की नई अवधारणा सीखने में सहायता करने के आलोक में शिक्षण प्रक्रिया को आनंदपूर्ण, जीवंत और प्रेमपूर्ण बनाने पर बल दिया। साथ ही, इंटरनेट की सूचनाओं पर आवश्यकता पड़ने पर ही निर्भर होने की बात कही। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान शिक्षण के परीक्षण हेतु पद निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट किया।

समापन सत्र के आरंभ में मेधा चतुर्वेदी की सुमधुर सरस्वती वंदना का पाठ किया। आयोजन सचिव प्रो. आशा पांडेय ने कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रो. अलका सिंह, प्राचार्या वसंत महिला महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए ऐसे प्रासंगिक आयोजनों को शिक्षा जगत की जरुरत बताया. का हि वि वि के शोध छात्र और अन्य प्रतिभागियों ने कार्यशाला संबंधी अपने अनुभव साझा किए।

विद्यार्थ केंद्रित इस कार्यशाला को भरपूर सराहना मिली। द्वितीय आयोजन सचिव डा प्रवीण कुमार ने सत्र का संचालन किया तथा विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रो सुजाता साहा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के स्वर्णिम वर्ष में ऐसे और आयोजनों की योजनाओं का उल्लेख किया। इस पांच दिन की कार्यशाला में शिक्षा संकाय, बी एच यू, आर्य महिला पी जी कॉलेज तथा वसंत महिला कॉलेज के शिक्षा विभाग के 90 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

क्या आपने यह पढ़ा…. National girl child day: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वडोदरा के प्रतापनगर स्थित रेलवे हेरिटेज संग्रहालय खुला रहेगा, पढ़ें…

Hindi banner 02