Mumbai-gorakhpur special train: मुंबई-बलिया और मुंबई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के टर्मिनल में परिवर्तन, जानें…

Mumbai-gorakhpur special train: रेलवे ने मुंबई-बलिया और मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस के टर्मिनल और समय को बदलने का निर्णय लिया

मुंबई, 08 अगस्तः Mumbai-gorakhpur special train: रेलवे ने मुंबई-बलिया और मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस के टर्मिनल और समय को बदलने का निर्णय लिया हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार हैंः

क्या आपने यह पढ़ा…. CR AC local train: मध्य रेल की एसी लोकल ट्रेनों को यात्रियों का जबरदस्त प्रतिसाद

01025/01026- एलटीटी-बलिया-एलटीटी स्पेशल

01026 बलिया-एलटीटी विशेष यात्रा 10 अगस्त से शुरू होकर दादर (लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बजाय) 03.30 बजे पहुंचेगी। वहीं 01025 एलटीटी-बलिया विशेष सेवा 12 अगस्त से शुरू होकर दादर (लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बजाय) से 14.05 बजे निकलेगी।

01027/01028- एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल

01028 गोरखपुर-एलटीटी विशेष सेवा 11 अगस्त से शुरू होकर दादर (लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बजाय) 03.30 बजे पहुंचेगी। 01027 एलटीटी-गोरखपुर विशेष सेवा 13 अगस्त से शुरू होकर दादर (लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बजाय) से 14.05 बजे निकलेगी।

जिन यात्रियों ने 10 अगस्त के बाद इन विशेष ट्रेनों द्वारा पहले ही अपने टिकट बुक कर लिए हैं, उनसे अनुरोध है कि कृपया टर्मिनल और समय में परिवर्तन पर ध्यान दें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

Hindi banner 02