Monthly season ticket allowed to travel in 8 trains: अहमदाबाद मंडल की 8 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) धारको को यात्रा की अनुमति

Monthly season ticket allowed to travel in 8 trains: 14 जनवरी 2022 से अहमदाबाद मंडल की 4 जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) धारको को यात्रा की अनुमति

 अहमदाबाद, 13 जनवरी: Monthly season ticket allowed to travel in 8 trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद मंडल से चलने वाली 8 मेल एक्सप्रेस/डेमू/मेमू ट्रेनों में दिनांक 14 जनवरी 2022 से मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) धारकों को यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है।

मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1.  ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस (पालनपुर-साबरमती के बीच यात्रा की अनुमति)

2.  ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस (साबरमती-पालनपुर के बीच यात्रा की अनुमति)

3.  ट्रेन नंबर 14893 जोधपुर-पालनपुर डेमू (भीलड़ी-पालनपुर के बीच यात्रा की अनुमति)

4.  ट्रेन नंबर 14894 पालनपुर-जोधपुर डेमू (पालनपुर-भीलड़ी के बीच यात्रा की अनुमति)

5.  ट्रेन नंबर 09437 महेसाणा-आबूरोड डेमू (मेहसाणा-पालनपुर के बीच यात्रा की अनुमति)

6.  ट्रेन नंबर 09438 आबूरोड-महेसाणा डेमू (पालनपुर-महेसाणा के बीच यात्रा की अनुमति)

7.  ट्रेन नंबर 09459 अहमदाबाद-विरमगाम मेमू (अहमदाबाद-विरमगाम के बीच यात्रा की अनुमति)

8.  ट्रेन नंबर 09460 विरमगाम-अहमदाबाद मेमू (विरमगाम-अहमदाबाद के बीच यात्रा की अनुमति)

उपरोक्त ट्रेनों के केवल अनारक्षित कोच में ही सीजन टिकट धारकों को यात्रा कि अनुमति प्रदान की गयी है। सीजन टिकट धारक आरक्षित कोच में यात्रा नहीं कर सकते। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया  यात्रा के दौरान स्थानीय / राज्य प्रशासन  द्वारा जारी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करे।

क्या आपने यह पढ़ाInaugural train service between Dungarpur and Asarwa: डूंगरपुर और असारवा के बीच उद्घाटक ट्रेन सेवा का परिचालन

Railways banner