Launch of summer special train: गांधीधाम-अमृतसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ

गांधीधाम, 27 मई: Launch of summer special train: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद  मण्डल के गांधीधाम रेलवे स्टेशन से दिनांक 26 मई 2023 को ट्रेन संख्या 09461/09462 गांधीधाम-अमृतसर-गांधीधाम साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का अध्यक्ष नगरपालिका गांधीधाम, ईशीता तिलवानी द्वारा तेजाभाई अध्यक्ष GCCI एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रस्थान संकेत दिखाकर शुभारंभ किया गया। मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

  ट्रेन संख्या 09461/09462 गांधीधाम-अमृतसर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल (12 फेरे)

ट्रेन संख्या 09461 गांधीधाम-अमृतसर स्पेशल 26 मई से 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से प्रातः 06:30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को दोपहर 12:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09462 अमृतसर-गांधीधाम स्पेशल 27 मई से 01 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर रविवार को साय: 18:30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम, महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनू, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना, जालंधर एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट कम सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस अवसर पर सहायक परिवहन प्रबंधक जॉयदीप मॉइत्रा एवं अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा:Rejection: हमें अस्वीकार क्यों किया!

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें