Good news passenger: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 1 दिसंबर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी ये ट्रेन

Good news passenger: रेलवे ने पठानकोट और ज्वालामुखी रोड के बीच चलाई जाने वाली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर चलाने का फैसला किया हैं

देश की रेल, 29 नवंबरः Good news passenger: पिछले साल भारत में आए कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय रेल की यात्री सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में करोड़ों प्रवासी फंस गए थे। प्रवासियों को वापस उनके गांव तक छोड़ने के लिए रेलवे ने ट्रेनों को नए नंबर के साथ स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर चलाना शुरू कर दिया था। लेकिन अब भारतीय रेल एक बार फिर अपने पुराने रंग-रूप में लौटने की तैयारियों में जुट गई हैं।

इसी सिलसिल में भारतीय रेलवे ने पठानकोट और ज्वालामुखी रोड के बीच चलाई जाने वाली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर चलाने का फैसला किया हैं। रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक गाड़ी संख्या 01605/01606 पठानकोट-ज्वालामुखी रोड- पठानकोट मेल एक्सप्रेस रेल सेवा 1 दिसंबर 2021 से पुनःबहाल कर दी जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. IND VS NZ: न्यूजीलैंड ने छीनी भारत से जीत, कानपुर टेस्ट ड्रॉ

गाड़ी संख्या 01605, पठानकोट-ज्वालामुखी रोड अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से अगले आदेशों तक रोजाना शाम 5.15 बजे पठानकोट से प्रस्थान करेगी और रात में 9.45 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01606, ज्वालामुखी रोड- पठानकोट अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिसंबर 2021 से अगले आदेशों तक रोजाना सुबह 4.35 बजे ज्वालामुखी रोड से प्रस्थान करेगी और दिन में 8.30 बजे पठानकोट पहुंचेगी।

Whatsapp Join Banner Eng