Good news for passengers: पश्चिम रेलवे चलायेगी विभिन्न गंतव्यों के बीच 5 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें

Good news for passengers: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस – सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस – मऊ, सूरत – सूबेदारगंज, सूरत – करमाली और अहमदाबाद – कानपुर सेंट्रल के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

अहमदाबाद, 19 अक्टूबर: Good news for passengers: यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस – सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस – मऊ, सूरत – सूबेदारगंज, सूरत – करमाली और अहमदाबाद – कानपुर सेंट्रल के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाई जायेंगी।

यह जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के मंडल प्रवक्ता ने बताया विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार रहेगा:-

1. ट्रेन संख्या 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [10 फेरे]

ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर, 2021 से 24 नवंबर, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09192 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक शुक्रवार को 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 2021 से 26 नवंबर, 2021 तक चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर (हमसफर) और स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं।

2. ट्रेन संख्‍या 09193/09194 बांद्रा टर्मिनस- मऊ सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [8 फेरे]

ट्रेन संख्या 09193 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.00 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर 2021 से 16 नवंबर, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09194 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 19.00 बजे मऊ से चलेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर, 2021 से 18 नवंबर, 2021 तक चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, जंघई जंक्शन, मडि़याहु, जौनपुर और औंडि़हार जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

3. ट्रेन संख्‍या 09187/09188 सूरत- करमाली स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 09187 सूरत-करमाली विशेष मंगलवार, 26 अक्टूबर, 2021 को सूरत से 19.50 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे करमाली पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे करमाली पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 से 30 नवंबर 2021 तक चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन संख्‍या 09188 करमाली-सूरत स्पेशल बुधवार 27 अक्टूबर 2021 को करमाली से 14.10 बजे निकलेगी और अगले दिन 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 12.40 बजे करमाली से चलेगी और अगले दिन 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 नवंबर, 2021 से 1 दिसंबर, 2021 तक चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…Red Light On Gaadi Off Campaign: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शुरू किया ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान’, वाहन प्रदूषण में आएगी कमी

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

4. ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत- सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.50 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर, 2021 से 26 नवंबर, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक शनिवार को 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर, 2021 से 27 नवंबर, 2021 तक चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09118 का गोधरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

5. ट्रेन संख्या 01906/01905 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) [12 फेरे]

ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 15.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर, 2021 से 30 नवंबर, 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 15.35 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन रास्‍ते में दोनों दिशाओं में नडियाड, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

Good news for passengers: ट्रेन नंबर 09117 की बुकिंग 19 अक्टूबर, 2021 से और ट्रेन नंबर 09191, 09193, 09187 और 01906 की बुकिंग 20 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।