Garba

Garba Express: गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस एलएचबी रेक के साथ चलेगी

Garba Express: गांधीधाम से 5 जून, 2021 से और हावड़ा से 7 जून, 2021 से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास कोच होंगे।

 अहमदाबाद, 03 जून: Garba Express: यात्रियों के यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए पश्चिम रेलवे ने 12937/38 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया है। दोबारा शुरू होने पर ट्रेन नंबर 22951/52 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी एलएचबी रेक के साथ चलेगी।

Railways banner

  मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद दीपक कुमार झा के अनुसार ट्रेन नं.12937/12938 गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (Garba Express) (जो वर्तमान में 02937/02938 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है) अब गांधीधाम से 5 जून, 2021 से और हावड़ा से 7 जून, 2021 से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।

यह भी पढ़े…..Non interlocking: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी

इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास कोच होंगे। इस बदलाव से यात्रियों की  यात्रा और आरामदायक होगी और अधिक संरक्षा भी सुनिश्चित होगी।