Gandhidham-nagercoil express: यह दो एक्सप्रेस ट्रेनें अब गैर मानसून टाइम टेबल से चलेगी, जानें पूरा विवरण..

Gandhidham-nagercoil express: गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस एवं गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेने गैर मानसून टाइम टेबल से चलेगी

अहमदाबाद, 09 नवंबरः Gandhidham-nagercoil express: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस एवं गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को गैर मानसून टाइम टेबल से चलाए जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

  • ट्रेन संख्या 16335/16336 गांधीधाम-नागरकोइल-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम से प्रति शुक्रवार 10:35 बजे चलकर 15:20 बजे अहमदाबाद पहुचेंगी तथा तीसरे दिन रविवार को प्रात: 06:15 बजे नागरकोइल पहुचेंगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन नागरकोइल से प्रति रविवार 14:45 बजे चलकर तीसरे दिन मंगलवार को प्रात: 06:40 बजे अहमदाबाद पहुचेंगी तथा दोपहर 12:00 बजे गांधीधाम पहुचेंगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन भचाऊ, सामखियाली, धाँगधरा, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, चिपलूण, रत्नागिरी, सावंतवाड़ी रोड, मडगॉव, कारवार, कुमटा, मुर्देशवर, मूकाम्बिका रोड बेंदूर, कुन्दापूरा, उडुपी, सूरतकल, मंगलौर, कासरगोड, कांजनगाड, पय्यन्नूर, कन्नापुरम, कन्नूर, तलशशेरी, वडकरा, कोयिलांडी, कोषीककोड, फेरोक, परप्पनंगाड़ि, तिरुर, कुट्टीप्पुरम, पट्टाम्बी, षोरणुर, तृश्शूर, आलुवा, एर्णाकुलम, कोट्टयम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कायमकुलम, त्रिवेंद्रम तथा तिरुवनंतपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

  • ट्रेन संख्या 20924(19424)/20923(19423) गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (सप्ताहिक) हमसफर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 20924 गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम से प्रति सोमवार 04:40 बजे चलकर 09:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी तथा अगले दिन रात्रि 23:35 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 20923 तिरुनेलवेली-गांधीधाम हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन तिरुनेलवेली से प्रति गुरुवार प्रातः 08:00 बजे चलकर दूसरे दिन 21:35 बजे अहमदाबाद पहुंचकर तीसरे दिन रात्रि 02:30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव, कारवार, मंगलौर, कालीकट, शोरानुर, थ्रिशुर, एर्नाकुलम, कायमकुलम, तिरुवनंतपुरम तथा नागरकोइल टाउन स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR earns revenue from scrap disposal: मध्य रेल ने स्क्रैप डिस्पोजल से वित्त वर्ष में करोड़ों का राजस्व अर्जित किया, पढ़ें…

Hindi banner 02