अहमदाबाद से गुजरने वाली 08 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival train) सेवाओं का विस्तार

Festival train

अहमदाबाद से गुजरने वाली 08 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival train) सेवाओं का विस्तार

अहमदाबाद, 26 मार्च: Festival train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से गुजरने वाली विभिन्न गंतव्यों के बीच  08 विशेष ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1. ट्रेन सं. 02929/02930 बांद्रा टर्मिनस – जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (Festival train)

ट्रेन सं. 02929 बांद्रा टर्मिनस – जैसलमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 7 मई से 25 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 02930 जैसलमेर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 8 मई से 26 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है ।

Whatsapp Join Banner Eng

2. ट्रेन सं. 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस – जम्मूतवी साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल (Festival train)

ट्रेन सं. 09027 बांद्रा टर्मिनस – जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 1 मई से 26 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 09028 जम्मूतवी – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 3 मई से 28 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है ।

3. ट्रेन सं. 09424/09423 गांधीधाम – तिरुनेलवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (Festival train)

ट्रेन सं. 09424 गांधीधाम – तिरुनेलवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 3 मई से 28 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 09423 तिरुनेलवेली – गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 6 मई से 1 जुलाई, 2021 तक विस्तारित किया गया है ।

4. ट्रेन सं. 09451/09452 गांधीधाम – भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन सं. 09451 गांधीधाम – भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 7 मई से 25 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 09452 भागलपुर – गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 10 मई से 28 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है ।

5. ट्रेन सं. 02905/02906 ओखा – हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन सं. 02905 ओखा – हावड़ा सुपरफास्ट साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 2 मई से 27 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 02906 हावड़ा – ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 4 मई से 29 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है

6. ट्रेन सं. 09205/09206 पोरबंदर – हावड़ा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन सं. 09205 पोरबंदर – हावड़ा द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 5 मई से 30 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 02906 हावड़ा – पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 7 मई से 2 जुलाई, 2021 तक विस्तारित किया गया है ।

ADVT Dental Titanium

7. ट्रेन सं. 05270/05269 अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन सं. 05270 अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 26 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 05269 मुजफ्फरपुर – अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 24 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है।

8. ट्रेन सं. 05560/05559 अहमदाबाद – दरभंगा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन सं. 05560 अहमदाबाद – दरभंगा साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 2 जुलाई, 2021 तक विस्तारित किया गया है, जबकि ट्रेन सं. 05559 दरभंगा – अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशलके फेरों को 30 जून, 2021 तक विस्तारित किया गया है।

ट्रेन सं 02929, 09027, 09424, 09451, 02905, 09205, 05270 & 05560 की बुकिंग 28 मार्च 2021 नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इन ट्रेनों के ठहरावों के बारे में विस्तृत समय तथा संयोजन एवं परिचालन दिवसों की जानकारी पाने के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।

આ પણ વાંચો…रेलवे (Railway) का नया फरमान, अब रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक चार्ज नहीं कर पायेंगे मोबाइल