Festival Special Train: पश्चिम रेलवे चलाएगी साबरमती-दानापुर और अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Train: इन फेस्टिवल विशेष ट्रेनों से लगभग 22500 यात्रियों को लाभ मिलेगा

अहमदाबाद, 07 नवंबरः Festival Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से साबरमती-दानापुर और अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 09403/09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती स्पेशल{कुल 6 फेरे}

ट्रेन संख्या 09403 साबरमती-दानापुर स्पेशल ट्रेन 12, 19 और 26 नवंबर (रविवार) को साबरमती से प्रातः 08:15 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सोमवार को 14:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09404 दानापुर-साबरमती स्पेशल 13, 20 और 27 नवंबर (सोमवार) को समस्तीपुर से 18:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन मंगलवार को 23:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

  • ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल {कुल 8 फेरे}

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल 09, 16, 23 और 30 नवंबर (गुरुवार) को अहमदाबाद से 15.30 बजे चलकर शनिवार को प्रातः 04:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल 11, 18, 25 नवंबर और 02 दिसंबर (शनिवार) को समस्तीपुर से प्रातः 08:15 बजे चलकर अगले दिन रविवार को 22:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर,  कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी इकनॉमिक, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्‍या 09413 की बुकिंग 08 नवंबर एवं ट्रेन संख्‍या 09403 की बुकिंग 09 नवंबर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Vadodara-Gorakhpur Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे वड़ोदरा से इन दो रूटों के लिए चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें