Extension of special train trips: पश्चिम रेलवे द्वारा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

Extension of special train trips: पश्चिम रेलवे द्वारा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर विस्तारित किया गया

अहमदाबाद, 13 सितंबरः Extension of special train trips: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्‍पेशल जिसे 27 अक्‍टूबर तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्‍पेशल जिसे 26 अक्‍टूबर तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्‍पेशल जिसे 31 अक्‍टूबर तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्‍पेशल जिसे 30 अक्‍टूबर तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09724 एवं 09622 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 15 सितंबर से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Iphone price in india: भारत में आईफोन की कीमत क्यों ही इतनी अधिक, आरबीआई पूर्व गर्वनर ने बताई यह वजह….

Hindi banner 02