CR Mega block

CR mega block: मध्य रेल खडावली और आसनगांव के बीच संचालित करेगा यातायात और पावर ब्लॉक, जानें…

CR mega block: मध्य रेल मध्य रात्रि 02.05 बजे से 04.05 बजे तक खडावली और आसनगांव के बीच अप और डाउन लाइनों पर स्पेशल रात्रि यातायात और पावर ब्लॉक संचालित करेगा

मुंबई, 27 जनवरीः CR mega block: मध्य रेल 28/29 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में संशोधन के संबंध में मध्य रात्रि 02.05 बजे से 04.05 बजे तक खडावली और आसनगांव के बीच अप और डाउन लाइनों पर स्पेशल रात्रि यातायात और पावर ब्लॉक संचालित करेगा।

ब्लॉक के कारण ट्रेनों के चलने का पैटर्न इस प्रकार रहेगा:

उपनगरीयः

00.15 बजे सीएसएमटी से छूटने वाली कसारा लोकल को ठाणे में टर्मिनेट किया जाएगा।
कसारा से 03.15 बजे छूटने वाली सीएसएमटी लोकल ठाणे से चलेगी।

लंबी दूरी की ट्रेनेंः

निम्नलिखित ट्रेनों को आसनगाँव, अटगाँव, खर्डी, कसारा में 35 मिनट से 95 मिनट के लिए रेगूलेट की जायेंगी और गंतव्य पर देरी से पहुँचेंगी।

गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल वाया नागपुर
गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-एलटीटी समरसता एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 11402 आदिलाबाद-मुंबई एक्सप्रेस

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस ब्लॉक के लिए रेल प्रशासन को सहयोग करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mumbai-secunderabad special train: मुंबई से सिकंदराबाद के लिए चलाई जाएगी विशेष ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02