Central railway logo

Central Railway: बेंगलुरू, सोलापुर, हटिया एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलाव

मुंबई, 23 दिसंबर: Central Railway: रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों की संरचना को निम्नलिखित तिथियों के अनुसार बदलने का निर्णय लिया है।

 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित -2 टियर,6 वातानुकूलित -3 टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी सीटिंग  , 1 पेंट्री कार और 1 जेनरेटर वैन 

  •  12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस दिनांक 1.1.2022 से
  •  12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 3.1.2022 से

 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 3 वातानुकूलित -2 टियर, 3 वातानुकूलित -3 टियर, 1 वातानुकूलित-3 टियर इकॉनमी, 9 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी  सीटिंग और 2 जेनरेटर वैन

  •  12116 सोलापुर मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस दिनांक 21.1.2022 से
  •  11301 मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस दिनांक 22.1.2022 से
  •  11302 बेंगलुरु-मुंबई उद्यान एक्सप्रेस दिनांक 23.1.2022 से
  •  12115 मुंबई-सिद्धेश्वर सिद्धेश्वर एक्सप्रेस दिनांक  24.01.2022 से

 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी , 3 वातानुकूलित -2 टियर, 3 वातानुकूलित -3 टियर, 2 वातानुकूलित-3 टियर इकोनॉमी, 8 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी सीटिंग और 2 जेनरेटर वैन

  •  12116 सोलापुर मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस दिनांक 25.4.2022 से
  •  11301 मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस दिनांक 26.4.2022 से
  •  11302 बेंगलुरु-मुंबई उद्यान एक्सप्रेस दिनांक 27.4.2022 से
  •  12115 मुंबई-सिद्धेश्वर सिद्धेश्वर एक्सप्रेस  दिनांक 28.4.2022 से

आरक्षण: ट्रेन संख्या 12811 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित के लिए और ट्रेन संख्या 12115/12116, 11301 वातानुकूलित -3 टियर इकोनॉमी श्रेणी के लिए बुकिंग दिनांक 25.12.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरम्भ होगी ।

 केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है।

क्या आपने यह पढ़ा…MP night curfew: ओमिक्रॉन के कहर से सतर्क हुए शिवराज, मध्यप्रदेश में लगाया रात्रि कर्फ्यू

Whatsapp Join Banner Eng