Central railway mask penalty: मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों के विरुद्ध मध्य रेल का अभियान तेज 

Central railway mask penalty: दिनांक 26.12.2021 को मास्क न पहनने वाले 190 व्यक्तियों पर मध्य रेल ने लगाया जुर्माना

मुंबई, 27 दिसंबरः Central railway mask penalty: मध्य रेल द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ट्रेनों में और प्लेटफार्मों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। दिनांक 26.12.2021 को मध्य रेल ने स्टेशनों पर मास्क न पहनने वाले 190 व्यक्तियों को पकड़ा गया और उनसे 35,150/- रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। दिसंबर 2021 में (26.12.2021 तक) कुल 1,710 व्यक्तियों को मास्क न पहनते हुए पाया गया और उनसे 2.6 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

दिनांक 17.4.2021 से 30.11.2021 की अवधि के दौरान, टिकट जांच कर्मियों की विशेष टीमों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार यात्रियों के मास्क/फेस कवर नहीं पहनने के कुल 26,725 मामले पकड़े और उन्हें दंडित किया और उनसे 43.97 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।  

मुंबई मंडल- 2,628 मामले और 5.13 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
भुसावल मंडल- 12,808 मामले और 15.02 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
नागपुर मंडल- 6,591 मामले और 13.18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सोलापुर मंडल- 2,118 मामले और 4.56 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
पुणे मंडल- 2,580 मामले और 6.09 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Kisan andolan train affected: किसान आंदोलन के कारण अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी

यह भी उल्लेखनीय है कि मध्य रेल के टिकट चेकिंग स्टाफ के व्यवहार द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शिकायतों में कमी आई है।मध्य रेल ने यात्रियों से उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने और कोविड-19 के लिए अनिवार्य सभी मानदंडों का पालन करने की अपील की है।

Whatsapp Join Banner Eng