Bhuj-sabarmati summer special train: सांसद विनोद चावडा ने भुज-साबरमती ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

Bhuj-sabarmati summer special train: ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन भुज से 06:50 बजे चलकर उसी दिन 13:30 बजे साबरमती (जेल की ओर) पहुंचेगी

अहमदाबाद, 07 अप्रैलः Bhuj-sabarmati summer special train: सांसद विनोद चावडा द्वारा आज (07 अप्रैल को) भुज रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 09456/09455 भुज-साबरमती-भुज दैनिक स्पेशल का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन भुज से 06:50 बजे चलकर उसी दिन 13:30 बजे साबरमती (जेल की ओर) पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09455 साबरमती-भुज स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक साबरमती (जेल की ओर) से 17:40 बजे चलकर उसी दिन 23:55 बजे भुज पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदलोड़िया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, मालिया मियाणा, सामाख्याली, भचाऊ, गांधीधाम एवं अंजार स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09456 को आदिपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एसी चेयर कार,स्लीपर श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… CR Mega block: मध्य रेल हार्बर लाइन पर संचालित करेगा मेगा ब्लॉक, पढ़ें…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें