Bandra to Barmer spl train: बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच विशेष किराये पर चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

Bandra to Barmer spl train: पश्चिम रेलवे चलायेगी बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 28 दिसंबर: Bandra to Barmer spl train: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच 31 दिसंबर, 2021 से विशेष किराये पर साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल[16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 दिसंबर, 2021 से 18 फरवरी, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बाड़मेर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 जनवरी से 19 फरवरी, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवारा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा एवं बायतू स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास डिब्‍बे शामिल हैं।

ट्रेन संख्या 09037 की बुकिंग 29 दिसम्‍बर, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीwww.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…CR goods loading income: मध्य रेल ने अप्रैल से नवंबर तक पार्सल से अब तक की सबसे अधिक 200.77 करोड़ रुपए की कमाई

Whatsapp Join Banner Eng