Ahmedabad station image

Ahmedabad to Kanpur Summer train: अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

Ahmedabad to Kanpur Summer train: ट्रेन संख्‍या 01906 की बुकिंग  03 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी

 अहमदाबाद, 01 अप्रैल: Ahmedabad to Kanpur Summer train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 01906/01905 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद (Ahmedabad to Kanpur Summer train) समर स्पेशल (कुल26 फेरे)

ट्रेन संख्या 01906 अहमबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल (Ahmedabad to Kanpur Summer train) दिनांक 5 अप्रैल 2022 से 28 जून 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 15:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 4 अप्रैल 2022 से 27 जून 2022 तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 15:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला तथा इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्‍या 01906 की बुकिंग  03 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन समय,  ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Rajkot ticket checking income: राजकोट मंडल ने मार्च 2022 में बिना टिकट यात्रियों से वसूले 1.61 करोड़ रु

Hindi banner 02