Ticket cheaking

Rajkot ticket checking income: राजकोट मंडल ने मार्च 2022 में बिना टिकट यात्रियों से वसूले 1.61 करोड़ रु

Rajkot ticket checking income: एक महीने की टिकट चेकिंग आय में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

राजकोट, 01 अप्रैल: Rajkot ticket checking income: बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर राजकोट मंडल पर पूरे माह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। राजकोट मंडल द्वारा कोरोना के पश्चात टिकट चेकिंग आय में लगातार नए आयाम स्थापित किये जा रहे है। मार्च, 2022 के महीने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए मंडल ने बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 22464 यात्रियों से 1.61 करोड़ रु वसूल किए हैं जो की एक महीने में टिकट चेकिंग से आय के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

इससे पहले मंडल द्वारा मार्च, 2019 के महीने में 1.51 करोड़ रु की आय अर्जित की गयी थी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के मार्गदर्शन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी चन्द्रशेखर, डिविजनल चीफ़ टिकट इंस्पेक्टर के सी गुरझर व अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर मंडल ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

1 अप्रैल, 2021 से लेकर 31 मार्च, 2022 तक की अवधि में राजकोट मंडल द्वारा एक साल में बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 1,15,522 यात्रियों से 7.11 करोड़ रु वसूल किए हैं। इसी अवधि के दौरान रेल परिसर में गंदगी फैलाने के लिए 376 यात्रियों से 1,83,330/- रु वसूल किए गए। इधर उधर थूकने के लिए 51 यात्रियों से 7200/- रु वसूल किए गए। मास्क न पहनने के लिए 468 यात्रियों से 77295/- रु वसूल किए गए।

राजकोट मंडल मंडल रेल प्रबंधक, अनिल कुमार जैन ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर टिकट चेकिंग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की और सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट खरीदकर सम्मान के साथ यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ाSuperfast special train: पश्चिम रेलवे चलायेगी बांद्रा टर्मिनस एवं अजमेर के बीच सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02