Ahmedabad station

Ahmedabad-Jabalpur exam special train: रेलवे द्वारा जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 13 जून:
Ahmedabad-Jabalpur exam special train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर के बीच एक-एक ट्रिप दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।:

1.      गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर परीक्षा स्पेशल।

   गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल दिनांक 13.06.2022 (सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी मुड़वारा 01.05 बजे, दमोह 02.30 बजे, सागर 03.45 बजे, बीना 05.05 बजे, विदिशा 06.25 बजे, संत हिरदाराम नगर 08.38 बजे, उज्जैन 11.40 बजे, रतलाम 14.35 बजे, छायापुरी 17.57 बजे, आणंद 18.35 बजे और अहमदाबाद 20.10 बजे पहुंचेगी।

Advertisement

     इसी प्रकार  गाड़ी संख्या 01706 अहमदाबाद- जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.06.2022 (गुरुवार) को अहमदाबाद स्टेशन से 19.30 बजे प्रस्थान कर, आणंद  22.01 बजे, छायापुरी 23.00 बजे पहुँचकर, अगले दिन रतलाम 02.50 बजे, उज्जैन 05.10 बजे, संत हिरदाराम नगर 08.18 बजे, विदिशा 09.15 बजे, बीना स्टेशन 10.30 बजे, सागर 11.35 बजे, दमोह 13.00 बजे, कटनी मुड़वारा 14.50 बजे और 16.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

   इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे ।

2.      गाड़ी संख्या 01703/01704 जबलपुर-अहमदाबाद-जबलपुर परीक्षा स्पेशल।

  Ahmedabad-Jabalpur exam special train: गाड़ी संख्या 01703 जबलपुर-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल दिनांक 14 .06.2022 (मंगलवार) को जबलपुर स्टेशन से 23:50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी मुड़वारा 01.05 बजे, दमोह 02.30 बजे, सागर 03.45 बजे, बीना 05.05 बजे, विदिशा 06.25 बजे, संत हिरदाराम नगर 08.38 बजे, उज्जैन 11.40 बजे, रतलाम 14.35 बजे, छायापुरी 17.57 बजे, आनन्द 18.35 बजे और अहमदाबाद 20.10 बजे पहुंचेगी।

      इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01704 अहमदाबाद- जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.06.2022 (शुक्रवार) को अहमदाबाद स्टेशन से 19.30 बजे प्रस्थान करके आनन्द  22.01 बजे, छायापुरी 23.00 बजे पहुँचकर अगले दिन रतलाम 02.35 बजे, उज्जैन 04.30 बजे, संत हिरदाराम नगर 07.28 बजे, विदिशा 08.41 बजे, बीना स्टेशन 10.10 बजे, सागर 11.35 बजे, दमोह 13.00 बजे, कटनी मुड़वारा 14.50 बजे और 16.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:Indian Railways Innovation Policy: अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेल इनोवेशन नीति “रेलवे के लिए स्टार्टअप” का शुभारंभ किया

     इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 17  कोच रहेंगे ।

ट्रेन संख्या 01704 और 01706  की बुकिंग 14 जून, 2022 से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री   www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यात्रियों से अनुरोध  है कि कोविड -19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। यात्रा के दौरान मास्क का सदैव उपयोग करें।

Hindi banner 02