Affected trains of western railway: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण होंगी प्रभावित

Affected trains of western railway: बोईसर एवं वानगांव स्टेशनों के बीच ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 09 अप्रैल
: Affected trains of western railway: बोईसर एवं वानगांव स्टेशनों के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण हेतु 10 और 11 अप्रैल, 2022 को ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रेगुलेट/शॉर्ट टर्मिनेट एवं आंशिक रूप से निरस्‍त रहेंगी ।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रविवार, 10 अप्रैल, 2022 को प्रभावित ट्रेनें:

1. ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 25 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

2. ट्रेन नंबर 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी स्पेशल को 25 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

3. ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

4. ट्रेन नंबर 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।

5. ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 45 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

6. ट्रेन नंबर 22194 ग्वालियर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

7. अंधेरी-दहानू रोड लोकल (DRD 93009) को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और यह बोईसर से DRD 93010 (दहानू रोड-विरार) के रूप में वापस आएगी।

8. चर्चगेट-दहानू रोड लोकल (DRD 93011) को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और यह बोइसर से DRD 93012 (दहानू रोड-विरार) के रूप में वापस आएगी।

9. चर्चगेट-दहानू रोड लोकल (DRD 93013) को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और बोईसर से DRD 93014 (दहानू रोड-विरार) के रूप में वापस आएगी।

रविवार, 11 अप्रैल, 2022 को प्रभावित ट्रेनें:

1. चर्चगेट-दहानू रोड लोकल (DRD 93013) को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और यह बोइसर से DRD 93016 (दहानू रोड-विरार) के रूप में वापस आएगी।

2. विरार-दहानू रोड लोकल (DRD 93025) को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और बोईसर से DRD 93028 ((दहानू रोड-विरार) के रूप में वापस आएगी।

3. विरार-दहानू रोड लोकल (DRD 93027) को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और पालघर से DRD 93030 (दहानू रोड-विरार) के रूप में वापस आएगी।

यात्री उपरोक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्यान में रखें

क्या आपने यह पढ़ाAhmedabad One station one Product: रेल यात्रा के साथ अब अहमदाबाद स्टेशन से खरीद सकेंगे हैन्डलूम कारपेट और अन्य फ्लोरिंग प्रोडक्ट

Hindi banner 02