one stop one shop open at adi station

Ahmedabad One station one Product: रेल यात्रा के साथ अब अहमदाबाद स्टेशन से खरीद सकेंगे हैन्डलूम कारपेट और अन्य फ्लोरिंग प्रोडक्ट

Ahmedabad One station one Product: अहमदाबाद स्टेशन पर “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना के अंतर्गत ‘हैन्डलूम कारपेट और अन्य फ़्लोरिंग प्रोडक्ट’ का स्टॉल लगाया गया

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 09 अप्रैल:
Ahmedabad One station one Product: भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय एवं सर्व सुलभ बनाने हेतु वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में “वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना” शुरू की गई है। इसी क्रम में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर “हैन्डलूम कारपेट एवं अन्य फ़्लोरिंग प्रॉडक्ट” का प्रायोगिक तौर एक पर स्टॉल लगाया गया है।जिससे रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित हो सकेंगे।  

मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि(Ahmedabad One station one Product) इस योजना का लक्ष्य यात्रियों को बेहतर क्वालिटी एवं उच्च गुणवत्ता वाले स्थानिक उत्पादों को किफायती दरों पर यात्रियों को उपलब्ध कराना है। साथ ही स्थानीय उत्पाद को बनाने वाले आर्टिज़न को भी लाभान्वित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कॉनकोर्स हॉल में गेट नं.1 के पास “हैन्डलूम कारपेट एवं अन्य फ़्लोरिंग प्रॉडक्ट” का एक स्टॉल लगाया गया है। यह स्टॉल प्रायोगिक तौर पर आगामी 15 दिनों के लिए ₹500/- के मामूली टोकन राशि पर आवंटित किया गया है।

DRM Tarun jain Ahmedabad One station one Product

मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों (Ahmedabad One station one Product) पर उस जगह के खास उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये गए हैं। उत्पादों के स्टॉल लगाने से जिस रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरेंगे, यात्री वहां के खास उत्पादों के बारे में आसानी से जान सकेंगे। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्थानिक उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का प्रमुख उद्देश्य रेलवे का उपयोग करके स्थानीय उत्पाद की आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बनाना है।

यह भी पढ़ें:CCTV in railway premises: रेलवे परिसर में हो रहे अपराधों को उजागर करने में सीसीटीवी की अहम भूमिका

इस कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, स्टेशन मेनेजेर अनुराग शिब्बू, सहायक वाणिज्य प्रबंधक हितेश जोशी सहित अन्य अधिकारीगण, रेल कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Hindi banner 02